इलियाना ने बताया मां बनने वाली हैं तो उठे फिजूल के सवाल
इलियाना डीक्रूज ने सोशल मीडिया पर बताया कि वे मां बनने वाली हैं।
social media
इलियाना ने लिखा- कमिंग सून, इंतजार नहीं कर सकतीं अपने बच्चे से मिलने का।
जैसे ही यह पोस्ट आई बधाई के सिलसिले शुरू हो गए, लेकिन कुछ लोगों ने सवालों की बौछार भी कर दी।
ज्यादातर यह जानने के लिए उत्सुक हो उठे कि आखिर होने वाले बच्चे का पिता कौन है?
सभी जानते हैं कि इलियाना ने अब तक शादी नहीं की है, न ही इस समय वे किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं। इसलिए इस तरह के सवाल उठ रहे हैं।
दूसरी ओर इलियाना के फैंस का कहना है कि यह इलियाना की मर्जी है कि वे जैसे चाहें वैसे रहें, आप सवाल पूछने वाले और जज करने वाले कौन होते हैं?
वैसे कहा जा रहा है कि इलियाना इस समय कैटरीना कैफ के भाई को डेट कर रही हैं और दोनों को साथ में देखा भी जा चुका है।
इसके पहले इलियाना ने लंबे समय तक फोटोग्राफर एंड्रू नीबोन को डेट किया था, लेकिन बाद में दोनों में ब्रेकअप हो गया।
इसके बाद इलियाना का नाम लंदन बेस्ड मॉडल सेबेस्टियन मिशेल के साथ भी जुड़ा, लेकिन फिर ब्रेक-अप हो गया।