पूजा हेगड़े जल्दी ही रिलीज होने वाली मूवी 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आएंगी।

पूजा का कहना है कि वे बेहद खुश हैं कि उन्हें सलमान खान के अपोजिट रोल अदा करने को मिला है।

पूजा के मुताबिक उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब उन्हें इस फिल्म का ऑफर मिला।

चूंकि पूजा इस फिल्म में तेलुगु गर्ल के किरदार में हैं और रियल लाइफ में भी वे तेलुग हैं इसलिए उन्हें इस रोल के लिए चुना गया।

पूजा के मुताबिक जब सलमान ने उन्हें यह रोल ऑफर किया तो उन्होंने अपने रोल के बारे में ज्यादा जानकारी न लेते हुए तुरंत हां कह दिया।

पूजा इसके पहले भी कुछ हिंदी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, लेकिन बड़ी सफलता से अभी दूर हैं।

पूजा का कहना है कि वे बॉलीवुड फिल्मों में अपना स्थान बनाना चाहती हैं।

वैसे पूजा के फैन हिंदी बेल्ट में भी भारी संख्या में हैं।