आप जानते हैं हेमा मालिनी का पूरा नाम

हेमा मालिनी का जन्म‍ 16 अक्टूबर 1948 को तमिलनाडु के आमानकुंडी में हुआ। उनका पूरा नाम हेमा मालिनी चक्रवर्ती है।

social media

1961 में हेमा मालिनी को एक लघु नाटक पांडव वनवासम में बतौर नर्तकी काम करने का अवसर मिला।

1961 में हेमा ने एक तमिल फिल्म में पहली बार एक्टिंग करने का मौका मिला।

जैसे ही हेमा ने एक्टिंग करना शुरू किया, वैसे ही फिल्म निर्देशक ने उन्हें ये कहकर रिजेक्ट कर दिया।

हिंदी फिल्मों में हेमा को पहला अवसर राज कपूर के संग फिल्म सपनों का सौदागार में मिला।

हेमा के सौंदर्य को देख उन्हें ड्रीम गर्ल पुकारा जाने लगा।

जीतेन्द्र और संजीब कुमार जैसे अभिनेता हेमा से शादी करना चाहते थे लेकिन उनका दिल धर्मेंद्र पर आया।

2004 में हेमा मालिनी बीजेपी में शामिल हुईं और राजनीतिक सफर शुरू किया।