जब विद्या बालन को मिला मनहूस का टैग
विद्या बालन ने बेहद छोटी उम्र में फिल्मों में अपना करियर बनाने का सपना देख लिया था।
social media
विद्या ने 16 साल की उम्र में टीवी शो हम पांच से एक्टिंग करियर की शुरुआत की।
विद्या ने तमिल और मलयालम फिल्मों से अपना करियर शुरू करने का सोचा लेकिन असफल रहीं।
जब विद्या को एक्टर मोहनलाल संग एक मलयालम फिल्म में काम करने का मौका मिला तो यह बीच में ही बंद हो गई।
इस फिल्म के बंद होने के बाद विद्या को मनहूस तक करार दिया गया था।
इसके बाद विद्या के हाथ से 12 साइन की गई फिल्में छिन ली गई थी।
विद्या ने 2005 में फिल्म परिणीता से बॉलीवुड में कदम रखा।
विद्या अक्सर महिला प्रधान फिल्मों में नजर आती हैं।