17 मिनट लंबा इंटीमेट सीन देकर साक्षी तंवर ने मचा दिया था तहलका
साक्षी तंवर टीवी से लेकर फिल्मों तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं।
social media
साक्षी एक आईएएस ऑफिसर बनना चाहती थीं। उनकी एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं थी।
साक्षी ने 1998 में दूरदर्शन के शो अलबेला सुर मेला से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा।
कहानी घर घर की शो से साक्षी तंवर ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई।
2011 में बड़े अच्छे लगते हैं शो से साक्षी के करियर को और ऊंचाईयां मिली।
इस शो में साक्षी ने राम कपूर संग 17 मिनट लंबा इंटीमेट सीन दिया था।
इस शो में साक्षी ने कई इंटीमेट सीन दिए थे, जिन्हे लेकर खूब बवाल मचा था।
50 साल की उम्र में भी साक्षी तंवर कुंआरी हैं।
साक्षी ने भले ही शादी ना ही हो लेकिन वह एक बेटी की मां हैं।