जैकलीन फर्नांडिस कभी थीं टीवी रिपोर्टर
जैकलीन फर्नांडिस का जन्म बरहीन में 11 अगस्त 1985 को हुआ था। उनके पिता श्रीलंकन और मां मलेशियन थीं।
Jecqueliene Fernandez Instagram
जैकलीन बचपन से ही हॉलीवुड में काम करना चाहती थीं और इसके लिए उन्होंने जॉन स्कूल ऑफ एक्टिंग में अभिनय के गुर सीखे थे।
साल 2006 में जैकलीन ने मिस यूनिवर्स श्रीलंका का खिताब जीता था।
मॉडलिंग और ब्यूटी पेजेंट की दुनिया में आने से पहले जैकलीन टीवी रिपोर्टर थीं।
जैकलीन ने साल 2009 में फिल्म अलादीन से बॉलीवुड में कदम रखा था।
जैकलीन को हिंदी के अलावा स्पेनिश, फ्रेंच और अरबी भाषा भी आती है।
जैकलीन ने बॉलीवुड के अलावा श्रीलंकाई और ब्रिटिश फिल्मों में भी काम किया है।
करियर के शुरुआती दिनों में जैकलीन ने अरब देश बहरीन के प्रिंस हसन बिन राशिद अली खलीफा को डेट किया था।
जब जैकलीन का नाम हाउसफुल 2 के डायरेक्टर साजिद खान संग जुड़ा तो प्रिंस संग उनका रिश्ता टूट गया।
फिल्मों के अलावा जैकलीन टीवी रियलिटी शो झलक दिखला जा 9 की जज भी रह चुकी हैं।