जब डिम्पल कपाड़िया को बताया गया राज कपूर नरगिस की बेटी

1957 में जन्मीं डिम्पल कपाड़िया काफक्ष रईस परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता अक्सर अपने घर पर फिल्मों सितारों को पार्टियां देते थे।

social media

डिम्पल कपाड़िया ने महज 16 साल की उम्र में ऋषि कपूर के साथ फिल्म बॉबी से बॉलीवुड डेब्यू किया था।

social media

बॉबी के रिलीज होने के बाद एक अफवाह खूब फैली थी कि डिम्पल, राज कपूर और नरगिस की बेटी है।

social media

बॉबी (1973) के रिलीज के कुछ महीने पहले डिम्पल की मुलाकात उस दौर के सुपरस्टार राजेश खन्ना से हुई थी।

social media

डिम्पल से राजेश खन्ना उम्र में लगभग 15 वर्ष बड़े थे और दोनों ने उम्र के बंधन को तोड़ते हुए शादी रचा ली।

social media

डिम्पल और राजेश की शादी की एक छोटी फिल्म बनाई गई और देश भर के सिनेमाघरों में दिखाई गई।

social media

बॉबी के 11 वर्ष बाद 1984 में डिम्पल की दूसरी फिल्म 'जख्मी शेर' प्रदर्शित हुई। इस फिल्म में डिम्पल के हीरो जीतेन्द्र थे।

social media

डिम्पल को बॉलीवुड इतिहास की सबसे खूबसूरत हीरोइनों में से एक माना जाता है।

social media