आलिया से कियारा आडवाणी क्यों बनीं एक्ट्रेस

कियारा आडवाणी बॉलीवुड एक्टर अशोक कुमार की परपोती और सईद जाफरी की पोती हैं।

kiara advani instagram

कियारा पहली बार महज 8 महीने की उम्र में अपनी मां के साथ एक बेबी क्रीम के एड में पर्दे पर दिखाई दी थीं।

कियारा ने एक्टिंग की ट्रेनिंग अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल और रोशन तनेजा इंस्टीट्यूट से ली है।

एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले कियारा एक प्ले स्कूल में टीचर की नौकरी करती थीं।

कियारा का असली नाम आलिया आडवाणी हैं। उन्होंने सलमान खान के कहने पर अपना नाम बदला था।

सलमान ने कियारा से कहा था कि एक ही नाम की बॉलीवुड में 2 एक्ट्रेस नहीं हो सकती हैं।

एक्ट्रेस ने फिल्म अनजाना अनजानी में प्रियंका चोपड़ा के किरदार के नाम पर अपना नाम कियारा रखा।

कियारा की मां और सलमान बचपन से एक-दूसरे के दोस्त है। एक्ट्रेस की मौसी शाहीन सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड भी रह चुकी हैं।

कियारा ने 2014 में फिल्म फुगली से बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड में कदम रखा था।