जया या रेखा, अमिताभ बच्चन का पहला प्यार कौन थीं

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी अदाकारी और दमदार आवाज से इंडस्ट्री में एक खास मुकाम हासिल किया है।

social media

70-80 के दशक में अमिताभ अपनी लव लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहते थे। उन्होंने 1973 में दिग्गज अदाकारा जया बच्चन से शादी रचाई थी।

उस वक्त अमिताभ और रेखा के रोमांस के किस्से भी इंडस्ट्री में छाए हुए थे। ऐसा कहा जाता है भले ही रेखा की शादी अमिताभ से नहीं हुई हो लेकिन वह उनके नाम का सिंदूर मांग में भरती हैं।

लेकिन क्या आपको पता है बिग बी का पहला प्यार रेखा या जया नहीं बल्कि कोई ओर थीं। खबरों के अनुसार अमिताभ के दोस्त दिनेश कुमार ने उनके पहले प्यार का खुलासा किया था।

अमिताभ ब्रिटेन कंपनी आईसीआई में काम करने वाली एक लड़की को दिल दे बैठे थे। ये उस वक्त की बात है जब अमिताभ ने बॉलीवुड में कदम नहीं रखा था।

अमिताभ जब कोलकाता में जॉब करते थे। उस दौरान उनके साथ ही एक लड़की भी काम किया करती थी, जिसका नाम चंदा था।

उस दौरान अमिताभ उस लड़की के प्यार में पागल हो गए थे। वह चंदा के साथ शादी भी करना चाहते थे। लेकिन बात नहीं बनी तो बिग बी नौकरी और कोलकाता, दोनों छोड़कर मुंबई आ गए थे।

बाद में उस लड़की ने बंगाली फिल्मों के फेमस एक्टर से शादी रचा ली थी।