गदर 2 या पठान: बड़ी हिट कौन?

सनी देओल की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है।

social media

गदर बड़े आराम से 500 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन जाएगी।

पठान के बाद गदर 2 इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है।

कई लोगों का मानना है कि सनी की गदर 2 शाहरुख की पठान से बड़ी हिट मूवी है।

पठान का बजट लगभग 225 करोड़ रुपए था और फिल्म ने 543 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया था।

वहीं गदर 2 का बजट लगभग 80 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।

यदि गदर 2 पांच सौ करोड़ का कलेक्शन भी कर लेती है तो पठान के मुकाबले आमदनी ज्यादा होगी क्योंकि बजट कम है।

बजट के हिसाब से गदर 2 में कम निवेश पर ज्यादा रिटर्न मिला है इसलिए यह पठान से बड़ी हिट है।