बॉलीवुड में बेमिसाल फ्रेंडशिप
फ्रेंडशिप डे पर बात करते हैं हिंदी सिनेमा का मशहूर दोस्तों की जिनकी मिसाल दी जाती है।
social media
अजय-रोहित की दोस्ती हिट ही नहीं सुपरहिट है। साथ-साथ काम करते हैं और साथ-साथ हर सुख-दु:ख शेयर करते हैं।
शाहरुख-सलमान दोस्त थे। फिर दुश्मनी हुई। अब फिर दोस्त हैं। एक-दूसरे की फिल्मों में घटिया रोल करने से भी नहीं हिचकते क्योंकि दोस्ती में सब कुछ जायज है।
देवानंद-राज कपूर-दिलीप कुमार। हिंदी सिनेमा के तीन दिग्गज कलाकार। पर दोस्ती के आड़े कभी प्रतिद्वंद्विता नहीं आई।
हेलन, वहीदा रहमान और आशा पारेख की दोस्ती जवानी से तो बाल सफेद होने तक कायम है। कौन कहता है हीरोइनें दोस्त नहीं हो सकती?
करीना-मलाइका में गजब की बॉडिंग है। फैशन से लेकर तो सैर-सपाटे तक साथ रहती हैं। दोस्ती हो तो ऐसी।
रफी और किशोर। अपनी आवाज से मधुरता बिखरने वाले ये दोनों कलाकार दोस्ती के मामले में भी किसी से कम नहीं थे।
गुरुदत्त अपनी गंभीर फिल्मों में दोस्त जॉनी वाकर के लिए शानदार रोल बना ही लेते थे।
आरडी बर्मन और मेहमूद। जब मेहमूद ने अपनी फिल्म ‘छोटे नवाब’ बनाई तो संगीत का पहला मौका दिया आरडी को। इसे कहते हैं दोस्ती के पौधे को सींचना।