क्या आप जानते हैं सुनील दत्त का असली नाम
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सुनील दत्त ने अपने छह दशक लंबे करियर में कई फिल्मों में काम किया।
social media
सुनील दत्त ने एक्टिंग करियर शुरू करने से पहले बस कंडक्टर से लेकर आरजे तक का काम किया था।
सुनील ने 1955 में रमेश सजगल की फिल्म 'रेलवे प्लेटफॉर्म' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था।
एक्टर का असली नाम बलराज दत्त था, रमेश सजगल ने ही उनका नाम सुनील रखा था।
सुनील दत्त को स्टारडम साल 1957 में आई फिल्म मदर इंडिया से हासिल हुआ था।
सुनील दत्त एक्टर के अलावा एक राजनेता भी थे।
सुनील मनमोहन सरकार में राज्यसभा सांसद रहे थे। उन्हें युवा और खेल विभाग के मंत्री पद का कार्यभार सौंपा गया था।