दीपिका कक्कड़ ने छोड़ी एक्टिंग

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने एक्टिंग छोड़ने का लेने ऐलान कर दिया है।

social media

एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका ने कहा कि मैं प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रही हूं और पहले बच्चे के स्वागत के लिए तैयार हूं।

social media

एक्ट्रेस ने कहा कि जैसे ही मेरी गर्भावस्था की यात्रा शुरू हुई, मैंने शोएब से कहा कि मैं काम नहीं करना चाहती और अभिनय छोड़ना चाहती हूं।

social media

दीपिका ने कहा कि अब मैं एक गृहिणी और मां के रूप में जीवन जीना चाहती हूं।

social media

दीपिका कक्कड़ साल 2018 में शोएब इब्राहिम संग शादी के बंधन में बंधी थीं।

social media

दीपिका ने साल 2010 में टीवी सीरियल नीर भरे तेरे नैना देवी से एक्टिंग डेब्यू किया था।

social media

दीपिका आखिरी बार स्टार प्लस के शो 'कहां हम कहां तुम' में नजर आई थीं।

social media