जीत से रखा कदम

पंजाब में 8 दिसम्बर 1935 को जन्मे धर्मेन्द्र ने फिल्मफेअर मैगजीन का टैलेंट हंट कॉम्पिटिशन जीता और बॉलीवुड में कदम रखा।

बेंच पर गुजारी रातें

चुने जाने के बावजूद धर्मेन्द्र को कड़ा संघर्ष करना पड़ा और चने खाकर बेंच पर रातें गुजारना पड़ीं।

पहलवान गांव लौट जाओ

धर्मेन्द्र का डीलडौल देख फिल्म प्रोड्यूसर कहते थे कि एक्टिंग छोड़ो और अखाड़े जाओ या पहलवान गांव लौट जाओ।

शर्टलेस धर्मेन्द्र

फिल्म 'फूल और पत्थर' में धर्मेन्द्र ने शर्टलेस होकर शॉट दिया था और दर्शक यह देख चौंक गए थे।

मोस्ट हैंडसम मैन

धर्मेन्द्र को टाइम्स मैगजीन ने दुनिया के दस सबसे खूबसूरत पुरुषों में स्थान दिया था।

काश मैं भी धर्मेन्द्र जैसा होता

धर्मेन्द्र की सेहत और चेहरे की चमक देख अभिनेता दिलीप कुमार ने एक बार कहा कि वे अगले जन्म में धर्मेन्द्र जैसी शख्सियत पाना चाहेंगे।

हीमैन के फैन

बचपन में रितिक रोशन के कमरे में धर्मेन्द्र का पोस्टर लगा हुआ था। धर्मेन्द्र के सलमान खान और रितिक रोशन बहुत बड़े फैन हैं।

बेटे की हीरोइन बाप की भी हीरोइन

धर्मेन्द्र ने सनी देओल की हीरोइनों, अमृता सिंह, डिम्पल कपाड़िया, श्रीदेवी, जया प्रदा, के साथ भी बतौर हीरो काम किया है।

वन एंड ओनली गरम धरम

धर्मेन्द्र 100 से ज्यादा हिट फिल्म देने वाले एक मात्र बॉलीवुड स्टार हैं।