क्या पठान में दीपिका पादुकोण हैं असली विलेन

दीपिका पादुकोण जल्द ही शाहरुख खान संग फिल्म पठान में नजर आने वाली हैं।

social media

हाल ही में पठान का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ है।

फिल्म में शाहरुख खान रॉ एजेंट के किरदार में नजर आ रहे हैं।

ट्रेलर में दीपिका को शाहरुख की लव इंटरेस्ट के रूप में दिखाया गया है।

दीपिका एक सोल्जर की भूमिका में भी दिख रही हैं और कई मौकों पर शाहरुख की मदद करती हैं।

जॉन अब्राहम फिल्म के ट्रेलर में विलेन के किरदार में दिख रहे हैं।

ट्रेलर रिलीज के बाद कई यूजर्स का कहना है कि पठान की असली विलेन दीपिका है।

शाहरुख की असली जंग जॉन से नहीं बल्कि दीपिका से होने वाली है।

अब पठान का असली विलेन कौन है इसका खुलासा 25 जनवरी को ही होगा।