अलविदा राजू श्रीवास्तव : कभी ऑफिसों में कर्मचारियों को हंसाते थे

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। राजू ने स्टैंडअप कॉमेडी से लेकर फिल्मों और टीवी शो तक मे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था।

social media

राजू श्रीवास्तव का असली नाम सत्य प्रकाश था। वह उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के रहने वाले थे।

social media

राजू हमेशा से हास्य कलाकार बनना चाहते थे। उन्हें अमिताभ बच्चन को देख अभिनय और फिल्मों को शोक चढ़ा था। वह अक्सर बिग बी की मिमिक्री करते थे।

social media

यूपी से मुंबई आए राजू ने काफी तंगहाली का सामना भी किया। अपना खर्चा उठाने के लिए वह ऑटो चलाते थे।

social media

राजू ने फिल्म तेजाब से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने मैंने प्यार किया में ट्रक क्लीनर तो बाजीगर में कॉलेज स्टूडेंट का रोल भी निभाया।

social media

राजू को मल्टीनेशनल और कॉरपोरेट ऑफिसों में कर्मचारियों को हंसाने के लिए बुलाया जाता था। वे अपने चुटकुलों से लोगों को हंसाकर काम के तनाव को छोड़ी देर भूला देते थे।

social media

राजू ने 1994 में देखा भाई देख से टीवी की दुनिया में कदम रखा था। वह 1998 में रिपोर्टर धुरंधर सिंह के रोल में नजर आए थे।

social media

राजू को असली पहचान द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज से मिली थी। इस शो में वह रनर अप रहे थे। लोगों ने उन्हें द किंग ऑफ कॉमेडी का टाइटल दिया था।

social media

राजू को अंडरवर्ल्ड डॉन पर चुटकुले बनाने की वजह से जान से मारने की धमकी भी मिली थी।

social media

राजू बिग बॉस (2009) और नच बलिए (2013) जैसे रियलिटी शोज भी नजर आए थे।

social media