क्या गदर 2 तोड़ेगी पठान का रिकॉर्ड

सनी देओल की हालिया रिलीज फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है।

social media

बॉलीवुड की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए गदर 2 महज 8 दिन में 300 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है।

social media

गदर 2 ने कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ दिया है।

social media

इसके बाद से ही कहा जा रहा है कि गदर 2 साल 2023 की सबसे बड़ी फिल्म पठान को भी पछाड़ सकती है।

social media

शाहरुख खान की 'पठान' का लाइफटाइम हिंदी में कलेक्शन 543 करोड़ रुपए का है।

social media

कई एक्सपर्ट का मानना है कि अगर गदर 2 ऐसे ही तूफान से आगे बढ़ती रही तो जल्द ही पठान का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

social media

22 साल बाद रिलीज हुए गदर : एक प्रेम कथा के सीक्वल को दर्शकों को खूब प्यार मिल रहा है।

social media

सनी देओल और अमीषा पटेल एक बार फिर तारा सिंह-सकीना बनकर पर्दे पर छाए हुए हैं।

social media