12 साल की उम्र में एमसी स्टैन ने शुरू कर दी कव्वाली गाना, जानिए बिग बॉस 16 विनर का पूरा नाम
रैपर एमसी स्टैन ने बिग बॉस 16 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।
mc stan instagram
पुणे के रहने वाले एमसी स्टैन का पूरा नाम अल्ताफ शेख है।
एमसी स्टैन का बचपन बेहद गरीबी में गुजरा। वह एक बस्ती में रहते थे।
एमसी स्टैन का मन बचपन से ही पढ़ाई में कम और गानों में ज्यादा लगता था।
महज 12 साल की उम्र में एमसी स्टैन ने कव्वाली गाना शुरू कर दी थी।
इसके बाद उन्होंने रैप सॉन्ग गाना शुरू कर दिया।
स्टैन का करियर समझ मेरी बात को सॉन्ग से शुरू हुआ था।
एमसी स्टैन ने अपने गानों के जरिए अपनी जिंदगी के बारे में लोगों को बताया है।