अमायरा दस्तूर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक बिखेर चुकी हैं एक्टिंग का जलवा
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर 7 मई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं।
amyra dastur instagram
अमायरा बॉलीवुड से लेकर साउथ और हॉलीवुड फिल्मों तक काम कर चुकी हैं।
अमायरा ने महज 16 साल की उम्र में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी।
अमायरा ने मॉडलिंग के कई शो किए और बाद में अपने करियर की दिशा एक्टिंग की तरफ मोड़ दी।
कई विज्ञापनों में काम करने के बाद साल 2013 में अमायरा ने फिल्म इश्क से बॉलीवुड में कदम रखा।
साल 2017 में अमायरा ने जैकी चेन के साथ हॉलीवुड फिल्म कुंग फू योगा भी काम किया।
अमायरा बॉलीवुड में 25 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
अमायरा ने हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु और दूसरी रीजनल भाषाओं की फिल्मों में भी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है।