अक्षय कुमार ने लॉन्च किया राम सेतु का एंथम सॉन्ग जय श्री राम
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म राम सेतु के प्रमोशन में बिजी है।
pic credit : webdunia
हाल ही में इस फिल्म का एंथम सॉन्ग जय श्री राम रिलीज हुआ है।
अक्षय मुंबई के सिनेमाघर में फैंस के बीच जय श्री राम गाना लॉन्च किया।
इस मौके पर अक्षय जूते उतार कर स्टेज पर पहुंचे और जय श्री राम के नारे लगाए।
फिल्म राम सेतु में अक्षय कुमार पुरातत्वविद् का किरदार निभा रहे हैं।
राम सेतु 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।