एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी राजा-महाराजा के खानदान से ताल्लुक रखती हैं।

अदिति के दादाजी हैदराबाद राज्य के प्रधानमंत्री थे। वहीं एक्ट्रेस के नाना तेलंगाना के वनापर्थी के राजा थे।

अदिति अकबर हैदरी परपोती और असम के पूर्व गवर्नर मोहम्मद सालेह अकबर हैदरी की ग्रैंड भतीजी भी है।

अदिति आमिर खान की साली भी लगती हैं। वह आमिर की एक्स वाइफ किरण राव की ममेरी बहन हैं।

अदिति ने 21 साल की उम्र में सत्यदीप मिश्रा से शादी रचा ली थी।

अदिति ने बताया था कि जब वह 17 साल की थीं, तब से सत्यदीप को डेट करने लगी थीं।

अदिति और सत्यदीप की शादी महज 2 साल चली और फिर दोनों का तलाक हो गया।

अदिति ने साल 2009 में फिल्म दिल्ली 6 से बॉलीवुड डेब्यू किया था।

अदिति को सिंगिंग और क्लासिकल डांसिंग में भी महारत हासिल है।