सलमान खान और गोविंदा के साथ अभिनय कर चुकीं रंभा का कनाडा में हुआ कार एक्सीडेंट।
रंभा ने सोशल मीडिया पर बताया कि वे बच्चों को स्कूल से लेने जा रही थीं तब हुआ एक्सीडेंट।
रंभा की कार से दूसरी कार आ भिड़ी।
उस समय कार में रंभा और उनकी बेटी तथा नैनी मौजूद थीं।
रंभा की बेटी अस्पताल में भर्ती है, रंभा ने फैंस से की दुआ की अपील।
रंभा ने ये भी कहा कि उन्हें मामूली चोटें आई हैं।
90 के दशक में दक्षिण भारतीय सिनेमा में बड़ा नाम थीं रंभा।
रंभा ने बॉलीवुड में सलमान खान और गोविंदा जैसे स्टार्स के साथ भी की थी फिल्म। जुड़वा रही थी हिट।