कारण नंबर 6 : कहानी कहने का तरीका
निर्देशक सिद्धार्थ आनंद खूबसूरत हीरो-हीरोइन, ग्लैमरस गाने, खूबसूरत लोकेशन्स, रोचक एक्शन के सहारे वे अपनी बात कहते हैं। दर्शक इस चकाचौंध में इतने खो जाते हैं कि कहानी की ओर कम ही ध्यान दे पाते हैं। पठान में भी सिद्धार्थ का यही कमाल नजर आता है।