पठान हिट होने के 6 कारण

शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा बिज़नेस किया है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।

रोज नए रिकॉर्ड

यह फिल्म रोजाना नए रिकॉर्ड बना रही है और अब शाहरुख खान की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है।

आखिर क्यों हुई हिट?

आखिर फिल्म ऐतिहासिक सफलता क्यों हासिल कर रही है। पेश है 6 कारण...

कारण नंबर 1 : चार साल बाद किंग खान की वापसी

शाहरुख खान की 4 साल बाद कोई फिल्म रिलीज हुई तो लोग फिल्म को देखने के लिए टूट पड़े। पठान में शाहरुख खान लंबे समय बाद एक्शन अवतार में नजर आए और यह काम उन्होंने शानदार तरीके से किया।

कारण नंबर 2 : दीपिका का ग्लैमर

बेशरम रंग गाना जब रिलीज हुआ वैसे ही लोग दीपिका पादुकोण के दीवाने हो गए। बिकिनी में उनका ग्लैमर और निखर गया और गाने को ऐसा पिक्चराइज किया कि लोग बड़े परदे पर देखने के लिए उत्सुक हो गए।

कारण नंबर 3 : दो सुपरहिट गाने

पठान में केवल दो गाने हैं और ये रिलीज के पहले लोगों की जुबां पर चढ़ चुके थे। इनका फिल्मांकन इतने उम्दा तरीके से किया गया कि यह गाने बार-बार देखने की इच्छा होती है।

कारण नंबर 4 : हाई ऑक्टेन एक्शन

एक्शन के तो क्या कहने। फिल्म में समय-समय पर एक्शन सीक्वेंस आकर दर्शकों में जोश भर देते हैं। दुबई में फिल्माया गया चेजिंग सीन हो या फिर साइबेरिया की बर्फ से जमी झील में जॉन और शाहरुख का बाइक दौड़ाना हो, दर्शकों का पैसा वसूल करवा देता है।

कारण नंबर 5 : कैमियो हो तो सलमान जैसा

पठान में सलमान खान का कैमियो देख मुंह से निकल पड़ता है कैमियो हो तो सलमान जैसा। सलमान हंसाते हैं, जोरदार फाइट करते हैं और आखिर में सलमान-शाहरुख मिल कर नए हीरो पर ताना कसते हैं। छोटे से रोल में सलमान छा जाते हैं।

कारण नंबर 6 : कहानी कहने का तरीका

निर्देशक सिद्धार्थ आनंद खूबसूरत हीरो-हीरोइन, ग्लैमरस गाने, खूबसूरत लोकेशन्स, रोचक एक्शन के सहारे वे अपनी बात कहते हैं। दर्शक इस चकाचौंध में इतने खो जाते हैं कि कहानी की ओर कम ही ध्यान दे पाते हैं। पठान में भी सिद्धार्थ का यही कमाल नजर आता है।