ब्रह्मास्त्र को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिल रही है। लंबे समय बाद बॉलीवुड ने सफलता देखी है।
ब्रह्मास्त्र को आखिर क्यों पसंद किया जा रहा है। पेश है पांच कारण...
हिंदी फिल्म में पहली बार ऐसा वीएफएक्स
आमतौर पर हॉलीवुड मूवी में इस तरह का स्पेशल इफेक्ट्स देखने को मिलता है, लेकिन ब्रह्मास्त्र के रूप में पहली बार हिंदी फिल्म में इस तरह का वीएफएक्स देखने को मिला।
बच्चों को आई पसंद
ब्रह्मास्त्र बच्चों और टीनएजर्स को अच्छी लग रही है और फिल्म की सफलता में इनका अहम योगदान है।
कहानी का धार्मिक-पौराणिक कनेक्शन
ब्रह्मास्त्र की कहानी को धार्मिक और पौराणिक मान्यताओं से कनेक्ट किया गया है जिससे इसकी अपील बढ़ गई है।
हिट गाने और शानदार स्टारकास्ट
फिल्म के दो गाने रिलीज के पहले हिट हो गए। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय, डिंपल कपाड़िया, शाहरुख खान जैसे कलाकार होने के कारण आकर्षण बढ़ गया।
410 करोड़ के बजट का आकर्षण
हालांकि ब्रह्मास्त्र के 3 पार्ट 410 करोड़ रुपये के बनेंगे, लेकिन दर्शकों को लगा कि पहली फिल्म ही ये बजट है। वे जानना चाहते थे कि आखिर इतनी महंगी फिल्म में क्या दिखाया होगा।