CSK vs RCB : RCB के लिए 18 नंबर Lucky, 18 मई को होगा दोनों टीमों की किस्मत का फैसला

RCB के पक्ष में अब तक सारी चीजें, क्या होगा अगर मैच धुला तो?

File

18 मई को चिन्नास्वामी स्टेडियम में CSK और RCB के बीच IPL Playoffs के लिए महामुकाबला होगा

RCB के पास 12 पॉइंट्स हैं, उनका नेट रन रेट +0.387 है, वहीँ, CSK के पास 14 पॉइंट्स हैं, उनका नेट रन रेट +0.528 है

RCB को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए या तो चेन्नई को 18 रनों से हराना होगा या 18.1 ओवर में टारगेट चेस करना होगा

RCB की पहले 8 मैचों में सिर्फ 1 जीत थी उसके बाद उन्होंने लगातार 5 मैच जीतकर पूरी IPL Table ही हिला डाली

CSK को 18 रन से हराना या 18.1 ओवर में लक्ष्य का पीछा करना मैच की तारीख: 18 मई विराट कोहली का जर्सी नंबर: 18 चेरी ऑन द टॉप : आज तक 18 मई को RCB के भी मैच नहीं हारी

लेकिन बेंगलुरु के लिए 18 मई को बारिश उनकी दुश्मन बन सकती है

मौसम पूर्वानुमान में शुक्रवार, 17 मई से मंगलवार, 21 मई तक अगले पांच दिनों के लिए बेंगलुरु में बारिश और तूफान की संभावना जताई गई है।