शरद पवार से लेकर एन श्रीनिवासन तक, यह भारतीय जय शाह से पहले संभाल चुके हैं ICC Chairman का पद

जय शाह ICC Chairman बनने वाले 5वें भारतीय बने, जानें इनसे पहले किन दिग्गजों ने संभाला है यह पद

File

BCCI सचिव जय शाह निर्विरोध आईसीसी के अगले चेयरमैन चुने गए। वह आईसीसी के इतिहास में सबसे युवा चेयरमैन होंगे।

35 वर्ष के शाह 1 दिसंबर को निवर्तमान चेयरमैन न्यूजीलैंड के 62 वर्षीय Greg Barclay की जगह लेंगे।

जय शाह पांचवे भारतीय हैं जो ICC Chairman बनेंगे, इनसे पहले 4 और बड़े नाम इस पद की जिम्मेदारी संभाल चुकें हैं।

जगमोहन डालमिया ICC अध्यक्ष बनने वाले पहले भारतीय और पहले गैर-क्रिकेटर थे, साल 1997 से लेकर 2000 तक जगमोहन डालमिया ICC के चेयरमैन रहे थे।

भारतीय राजेनता शरद पवार भी इस पद को संभाल चुके हैं, वे 2 साल (2010-2012) ICC Chairman रहे।

मशहूर बिजनेसमैन और CSK के सहमालिक एन. श्रीनिवासन ने 2014 से 2015 तक इस पद की जिम्मेदारी संभाली। उनके प्रेजीडेंट बनने बाद ही आईसीसी के इस पद का नाम बदलकर 'चेयरमैन' कर दिया गया था।

शशांक मनोहर दो बार आईसीसी के चेयरमैन रह चुके हैं। वे 2008 से 2011 तक BCCI के अध्यक्ष भी थे। उनके कार्यकाल के दौरान ही भारतीय टीम ने 2011 वर्ल्ड कप जीता था।

शाह का क्रिकेट प्रशासन में औपचारिक प्रवेश 2009 में हुआ जब उन्होंने केंद्रीय क्रिकेट बोर्ड अहमदाबाद (CBA) के साथ जिला स्तर पर काम करना शुरू किया था।