मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals

Karthikeya 2 Hindi Movie Review | कार्तिकेय 2 की हिंदी में फिल्म समीक्षा

Karthikeya 2 Hindi Movie Review कार्तिकेय 2 तेलुगु में बनी फिल्म है जिसे हिंदी में डब कर इसी नाम से रिलीज किया गया है। ये 'कार्तिकेय' का सीक्वल है, लेकिन जिन्होंने पहला भाग नहीं देखा है उन्हें दूसरा भाग देखने में कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि ये अपना आप में संपूर्ण कहानी है जो अंत में इशारा करती है कि तीसरा भाग भी बनेगा। चंदू मोंडेती ने फिल्म की कहानी लिखी है जिसे पौराणिक, ऐतिहासिक और साहसिक कहा जा सकता है क्योंकि ये सारे तत्व कहानी में शामिल हैं। फिल्म का नायक कार्तिकेय कुमारस्वामी (निखिल सिद्धार्थ) पेशे से डॉक्टर है। फिल्म के शुरुआत के चंद सेकंड में ही दिखा दिया गया है कि वह बेहतरीन डॉक्टर है, सांपों को बहुत ही आराम से नियंत्रित कर सकता है, विज्ञान की उसको खासी समझ है जिसके जरिये वह आसपास वालों को चौंकाता रहता है। यानी कि वह 'सुपरमैन' है और कुछ भी कर सकता है। कार्तिकेय हमेशा तर्क का सहारा लेता है और धर्म और पूजा-पाठ पर उसका विश्वास कम है। शहर के मेयर का बेटा अस्पताल में भर्ती है और वह अस्पताल के कमरे में ही हवन कराता है जिससे नाराज होकर कार्तिकेय उसे थप्पड़ जमा देता है। कार्तिकेय को दो सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया जाता है। कार्तिकेय अपनी मां को द्वारका ले जाता है और न चाहते हुए भी वह भगवान श्रीकृष्ण के कड़े की खोज में शामिल हो जाता है। कड़े की खोज करना आसान नहीं है। कार्तिकेय को एक-एक कर संकेत मिलते जाते हैं और वह अलग-अलग स्थानों पर खोज पर निकल पड़ता है। #karthikeya2moviereview #kartikeya2 #nikhilsiddarth #anupamkher #bollywoodnews #bollywoodmovies Visit our Website : https://hindi.webdunia.com/ Like us on Facebook : https://www.facebook.com/webduniahindi/ Follow us on Twitter : https://twitter.com/webduniahindi Follow us on Instagram : https://www.instagram.com/webduniahindi/