रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Yogi Adityanath government gave great news to farmers and women
Written By
Last Updated : शनिवार, 25 मार्च 2023 (14:23 IST)

योगी सरकार ने दी किसानों व महिलाओं को बड़ी सौगात, मिलेगी मुफ्त बिजली व महिलाओं को 2 गैस सिलेंडर

योगी सरकार ने दी किसानों व महिलाओं को बड़ी सौगात, मिलेगी मुफ्त बिजली व महिलाओं को 2 गैस सिलेंडर - Yogi Adityanath government gave great news to farmers and women
लखनऊ। उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने किसानों को बड़ी खुशखबरी दी है। अब प्रदेश के किसानों को 1 अप्रैल से नलकूप से सिंचाई करने के लिए मुफ्त बिजली मिलेगी। किसानों को अब बिल नहीं देना पड़ेगा। इसका भुगतान प्रदेश सरकार करेगी। इससे अन्नदाताओं को बड़ी राहत मिलेगी। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इसकी घोषणा की।
 
किसानों की अब नलकूप से सिंचाई करने के दौरान खर्च होने वाली बिजली की टेंशन दूर होने वाली है। योगी सरकार ने सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देकर बीजेपी के लोक कल्याण संकल्प पत्र में किए गए एक और वादे को निभाया है। सीएम योगी ने बजट 2023 में महिलाओं को साल में 2 मुफ्त गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया था।
 
यूपी के डिप्टी सीएम मौर्य ने इस खुशखबरी का ऐलान शुक्रवार को बाराबंकी के ग्राम पंचायत बसारा के राजकीय इंटर कॉलेज निन्दूर में आयोजित जन चौपाल में किया। मौर्य ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। केशव प्रसाद मौर्य ने केंद्र सरकार की पीएम आवास योजना की तारीफ करते हुए कहा कि जब से ये योजना शुरू हुई है तब से अब तक 45 हजार को अपना आवास मिल चुका है।
 
Edited by: Ravindra Gupta