गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. moblynching
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 4 जून 2021 (12:24 IST)

मथुरा में मॉब लिंचिंग, भीड़ ने पीट-पीटकर कर ली जान

मथुरा में मॉब लिंचिंग, भीड़ ने पीट-पीटकर कर ली जान | moblynching
मथुरा। उत्तरप्रदेश में मथुरा जिले के आजनौंख गांव में गोवंश ले जा रहे गौ-तस्करों का ग्रामीणों से विवाद हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने तस्करों को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। पुलिस ने घायल तस्कर को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो गई। 3 तस्कर गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 1 पिकअप व 6 गोवंश बरामद किए हैं।

 
बताया जा रहा है कि तस्करों ने हाथरस से गोवंश को चोरी कर गाड़ी में लादा था और मेवात जा रहे थे। अलीगढ़ जिले के गोंडा कस्बे के रहने वाले शेरा, कदीम, शहजाद, अनिश, रहमान ने हाथरस से गोवंश की चोरी की और उसे थाना कोसीकलां क्षेत्र से होकर मेवात ले जा रहे थे। देर रात करीब 3 बजे आजनौंख गांव में गोशाला चलाने वाले संत चंद्रशेखर बाबा को सूचना मिली कि कुछ गौ-तस्कर गोवंश को लेकर जा रहे हैं।
 
सूचना पर बाबा ने गौ-तस्करों का पीछा किया। इसी बीच सूचना मिलने पर तुमौला गांव के पास ग्रामीणों ने गौ-तस्करों को घेर लिया। भीड़ से खुद को घिरता देख गौ-तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में भीड़ ने भी फायरिंग की। इस तरह करीब पौन घंटे तक संघर्ष चलता रहा। आखिरकार गौ-तस्कर भीड़ के हत्थे चढ़ गए। घेराबंदी में ग्रामीणों ने एक बदमाश शेरा को पीट-पीटकर मार डाला जबकि उसके 3 अन्य साथ भी पिटाई से बुरी तरह घायल हुए।
ये भी पढ़ें
पीएम ने की 'फ्लाइंग सिख' मिल्खा सिंह से बात, स्वास्थ्य के बारे में पूछा