शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Lucknow rain alert
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 सितम्बर 2021 (21:02 IST)

लखनऊ में बारिश से हाहाकार, जारी हुआ अलर्ट

लखनऊ में बारिश से हाहाकार, जारी हुआ अलर्ट - Lucknow rain alert
लखनऊ। राजधानी लखनऊ समेत उत्तरप्रदेश के अधिसंख्य इलाकों में बुधवार रात से हो रही बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बारिश से कई मकान जमींदोज हो गए हैं जबकि पेड़ और बिजली के खंभे गिरने से कई इलाकों में विद्युत व्यवस्था चरमरा गई। वर्षाजनित हादसों में कम से कम 10 लोगों के मारे जाने और कई के घायल होने की सूचना है। बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है।
 
मौसम आंचलिक विज्ञान केन्द्र लखनऊ के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि लखनऊ में सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक 115 मिमी बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी थी। इससे पहले चालू मानसून सीजन में जुलाई महीने में एक दिन में 115.5 मिमी वर्षा हो चुकी है। बारिश की रफ्तार से उन्होने उम्मीद जाहिर की कि आज की वर्षा से सितम्बर 2012 का रिकॉर्ड टूट सकता है जब एक दिन में 138.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी।
लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, अयोध्या, बाराबंकी, जौनपुर और कुशीनगर समेत राज्य के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश से कई इलाके टापू की शक्ल में तब्दील हो चुके हैं। राज्य के कई इलाकों में स्कूलों में रेनी डे घोषित कर दिया गया है जबकि दफ्तर जाने वालों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा। बाजार भी देर से खुले लेकिन अधिकतर व्यापारी ग्राहकों की बाट जोहते नजर आ रहे हैं।
 
लखनऊ में भारी बरसात के बीच मुख्यमंत्री आवास के समीप पार्क रोड, सिविल अस्पताल, नरही, डालीबाग, जियामऊ और हजरतगंज समेत कई इलाके टापू की शक्ल में तब्दील हो गए। पार्क रोड पर घुटनों तक पानी भरने से कई वाहन बीच रास्ते में बंद हो गए। जलजमाव के चलते सिविल अस्पताल में ओपीडी सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं। सप्रू मार्ग में पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया। एलडीए कॉलोनी में बरसात का पानी घरों में प्रवेश कर गया। लखनऊ के नगर आयुक्त जलभराव का जायजा लेने सड़क पर निकले मगर यह सिर्फ औपचारिकता मात्र साबित हुआ।
 
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने गुरूवार को बताया कि बारिश से सुल्तानपुर घोष के दरियापुर में कच्चा मकान ढहने से मलबे में दबकर 2 सगी बहनें गुडिया (13) और मुस्कान (3) की मौत हो गई। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के मरहा में 2 साल की कोमल की कच्चे मकान के मलबे में दबने से मृत्यु हो गई जबकि उसके माता-पिता माता बदल और गुडिया को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ललौली थाना क्षेत्र के जजरहा निवासी राकेश (26) की कच्चा मकान गिरने से दब कर मौत हो गई।
 
मूसलाधार बारिश के बीच दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग पर इटावा रेलवे स्टेशन के निकट यूकेलिप्टस पेड़ गिरने से ओईची लाइन टूट गयी और ट्रेनों के पहिये जस के तस थम गये। ओईची लाइन टूटने की कारण जोधपुर हावडा, नीलांचल एक्सप्रेस और कालका मेल को इटावा रेलवे स्टेशन पर रोक कर रखा गया जबकि कई अन्य महत्वपूर्ण रेल गाड़ियों को आगे पीछे के रेलवे स्टेशनो पर रोका गया। पेड़ गिरने की घटना के कारण करीब एक घंटे रेल गाड़ियों का आवागमन प्रभावित रहा है।
 
इटावा में तड़के से हो रही जोरदार बरसात के चलते मैनपुरी अंडर ब्रिज नदी मे तब्दील हो गया जिसमें 40 यात्रियों से भरी रोडवेज बस समेत कई वाहन फंस गए।

नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी ने बताया कि अंडर ब्रिज मे 40 सवारियों से भरी बस के फंसने की सूचना मिलने के बाद नगर पालिका परिषद की एक राहत टीम दो जेसीबी मशीन के साथ भेजी गई जिसके माध्यम से अंडर ब्रिज मे फंसी बस को पानी से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बडी मुश्किल से बाहर निकाला गया। झांसी, ललितपुर, वाराणसी, प्रयागराज, गाजियाबाद, इटावा, संतकबीरनगर, महराजगंज, बांदा, महोबा समेत कई इलाकों में आसमान में बादल छाए हैं और रुक-रुककर वर्षा का दौर जारी है।