गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Kisan kalyan mission to start from 6 January in Uttar Pradesh
Written By अवनीश कुमार
Last Modified: रविवार, 3 जनवरी 2021 (11:52 IST)

6 जनवरी से किसान कल्याण मिशन की होगी शुरुआत, हर विकास खंडों पर लगेगा एक दिवसीय मेला

6 जनवरी से किसान कल्याण मिशन की होगी शुरुआत, हर विकास खंडों पर लगेगा एक दिवसीय मेला - Kisan kalyan mission to start from 6 January in Uttar Pradesh
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में किसानों से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिये 6 जनवरी से किसान कल्याण मिशन कार्यक्रम की शुरूआत की जायेगी जिसके तहत जनवरी में हर बुधवार को सभी विकास खंडो पर एक दिवसीय मेला आयोजित किया जायेगा।

सूबे के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बातचीत करते हुए बताया कि किसानों से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन सभी विभागों द्वारा सुनिश्चित किया जाए।इसके लिए किसान कल्याण मिशन के रूप में कार्यक्रमों का संचालन किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
 
उन्होंने बताया कि किसान कल्याण मिशन कार्यक्रम का शुभारंभ आगामी बुधवार यानी 6 जनवरी से प्रदेश में किया जा रहा है। यह कार्यक्रम जनवरी माह के प्रत्येक बुधवार को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के सभी विकास खंडों पर एक दिवसीय मेला आयोजित किया जाना है।
 
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि मुख्य सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव,कृषि द्वारा इस कार्यक्रम के आयोजन के बारे में निर्देश पूर्व में जारी किए जा चुके हैं।
 
इस कार्यक्रम में कृषि विभाग के साथ-साथ उद्यान विभाग, गन्ना विभाग, पशुपालन विभाग, रेशम विभाग, मत्स्य विभाग, सिंचाई-लघु सिंचाई विभाग, पंचायती राज विभाग, सहकारिता विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार तथा अन्य विभाग अपने-अपने स्टॉल लगाएंगे तथा विभागीय योजनाओं से संबंधित लोगों को जानकारी देंगे।

इस अवसर पर सभी संबंधित विभागों द्वारा योजनाओं के लाभार्थियों को योजनान्तर्गत स्वीकृति प्रदान की जाएगी और जिन्हें योजना का लाभ दिया जा रहा है, उन्हें प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।

कृषि मंत्री ने बताया कि जिन लोगों द्वारा कृषि यंत्रों का क्रय किया गया है, उन्हें कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्रों का वितरण किया जाएगा।इस अवसर पर किसानों की आय को दोगुना किए जाने के संबंध में गोष्ठियां भी आयोजित की जाएंगी। साथ ही किसानों की समस्याओं का समाधान भी इस गोष्ठी के माध्यम से किया जाएगा। यह कार्यक्रम किसानों की समस्याओं के समाधान की दृष्टि से तथा किसानों की आय को दोगुना किए जाने की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम होगा।
ये भी पढ़ें
बारिश ने बढ़ाई प्रदर्शनकारी किसानों की मुश्किलें, आंदोलन स्थल पर भरा पानी