आनन-फानन में गोताखोरों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, 4 में से एक युवक को जिंदा बचाया जा सका जबकि 3 लोगों की मौत हो गई है। घटना मारकुंडी थाना क्षेत्र के शिवरी जलप्रपात की है, यहां बांदा अतर्रा के रहने वाले साहू परिवार के चार युवक अपने दोस्तों के साथ चित्रकूट के शिवरी जलप्रपात घूमने के लिए आए थे।
शनिवार रात लगभग 1 दर्जन से अधिक दोस्तों ने छुट्टी इन्जॉय करने का प्रोग्राम बनाया और रविवार की सुबह बाइक पर सवार होकर सभी शवरी पहुंच गए। एकाएक पानी के बहाव तेज में पीयूष, मोहित, आकाश और साहिल कुंड में गिरकर बह गए। साथियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे देखते ही देखते आंखों से ओझल हो गए।
पुलिस को सूचना दी गई,
गोताखोरों की मदद से 4 युवकों की खोजबीन शुरू कर दी।
पुलिस को सूचना दी गई,
गोताखोरों की मदद से 4 युवकों की खोजबीन शुरू कर दी।
इसमें पीयूष की जलकुंड में मौत हो गई, जबकि मोहित व उसके चचेरा भाई साहिल को उपचार के मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, लेकिन वे दोनों भी असमय काल का ग्रास बन गए। चौथे युवक आकाश को गोताखोरों की मदद से कुशलतापूर्वक बचा लिया गया। मृतकों में 2 चचेरे भाई भी है,
वहीं घटना के जानकारी जैसे ही मृतकों के परिवार में पहुंची तो कोहराम मच गया। आसपास के घरों में भी मातम पसर गया। शिवरी जलप्रपात में डूबकर जान जाने की यह कोई पहली घटना नहीं है। स्थानीय जिला प्रशासन इन घटनाओं से कोई सीख नहीं लेता है।