शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. BHU exam guidelines
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 जून 2021 (07:50 IST)

BHU एग्जाम के लिए गाइडलाइन जारी, 10 जुलाई से सेमेस्टर परीक्षा

BHU एग्जाम के लिए गाइडलाइन जारी, 10 जुलाई से सेमेस्टर परीक्षा - BHU exam guidelines
वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने बुधवार को ऑनलाइन एग्जाम के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए।
यूनिवर्सिटी में स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) टर्मिनल और इंटरमीडिएट सेमेस्टर परीक्षाएं 7 जुलाई से 8 अगस्त तक होंगी। पीएचडी पाठ्यक्रम कार्य, यूजी और पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट परीक्षा 11 अगस्त से 14 अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी।
 
अंतिम सेमेस्टर परीक्षाओं का टाइम टेबल परीक्षा शुरू होने से 15 दिन पहले विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। 
 
ओपन बुक फॉर्मेट : टर्मिनल और इंटरमीडिएट यूजी और पीजी छात्रों के लिए फाइनल सेमेस्टर परीक्षाएं ओपन-बुक एग्जाम (OBE) फॉर्मेट में ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी। छात्र  घर से ही एग्जाम दे सकते हैं। विश्वविद्यालय छात्रों को उत्तर लिखने के लिए बुक्स और स्टडी मैटीरियल से कंसल्ट करने अनुमति देगा।

70 अंकों का पेपर : प्रश्न पत्र में कुल 8 प्रश्न होंगे, जिनमें से छात्रों को 4 प्रश्नों के उत्तर देना होंगे। प्रश्न पत्र 70 अंकों का होगा और प्रत्येक प्रश्न 17.6 अंक का होगा।
 
30 मिनट पहले लॉगइन करना होगा : छात्रों को अपनी परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा पोर्टल पर लॉग इन करना होगा। परीक्षा शुरू होने के बाद वे पोर्टल से प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। निर्धारित समय से पहले उपलब्ध टूल्स का उपयोग करके हस्तलिखित उत्तर पुस्तिकाएं अपलोड की जा सकती हैं।
 
70 अंकों का पेपर : प्रश्न पत्र में कुल 8 प्रश्न होंगे, जिनमें से छात्रों को 4 प्रश्नों के उत्तर देना होंगे। प्रश्न पत्र 70 अंकों का होगा और प्रत्येक प्रश्न 17.6 अंक का होगा।