बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. 8 of the most polluted cities in the country belong to Uttar Pradesh
Written By
Last Updated : सोमवार, 8 नवंबर 2021 (14:13 IST)

देश में सबसे प्रदूषित शहरों में 8 यूपी के, पहले स्‍थान पर रहा वृंदावन

देश में सबसे प्रदूषित शहरों में 8 यूपी के, पहले स्‍थान पर रहा वृंदावन - 8 of the most polluted cities in the country belong to Uttar Pradesh
लखनऊ। दिवाली के बाद से ही देश में कई बड़े शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। 3 दिन बाद अब जाकर दिल्‍ली में एक्यूआई पहले से बेहतर हुआ है, हालांकि अब भी दिल्‍ली की हवा अब भी साफ नहीं है। वहीं देश के सबसे प्रदूषित शहरों में सबसे पहले स्‍थान पर उत्तरप्रदेश का वृंदावन रहा है, जहां पर एक्यूआई 477 रिकॉर्ड किया गया।
 
देश के सबसे प्रदूषित शहरों में टॉप-5 में सभी पांचों शहर उत्तरप्रदेश के हैं, वहीं टॉप 10 में उत्तरप्रदेश के 8 शहर शामिल हैं। देश के सबसे प्रदूषित शहरों में उत्तरप्रदेश का वृंदावन पहले स्‍थान पर है। वृंदावन का एक्यूआई आज सोमवार को 477 रिकॉर्ड किया गया, वहीं दूसरे स्‍थान पर आगरा (469),  तीसरे स्‍थान पर गाजियाबाद (432), चौथे पर कानपुर (430) और 5वें पर हापुड़  (422) रहे। इसके बाद क्रमश: बागपत (415), जींद (415), बल्‍लभगढ़ (414), नोएडा (407) और  बुलंदशहर (406) भी टॉप-10 में शामिल हैं। इस लिस्‍ट में उत्तरप्रदेश के 8 शहर शामिल हैं जबकि शेष 2 शहर हरियाणा के हैं।
ये भी पढ़ें
समीर वानखेड़े क‍ी साली के ड्रग्स कनेक्शन पर बवाल, NCB अफसर का नवाब मलिक को जवाब...