बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. SBI password tip for customers
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 मई 2020 (18:15 IST)

क्लोनिंग की घटना के बाद SBI ने जारी किया अलर्ट, ग्राहकों को दिए TiPS

क्लोनिंग की घटना के बाद SBI ने जारी किया अलर्ट, ग्राहकों को दिए TiPS - SBI password tip for customers
नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कहा कि दिल्ली में बैंक के क्लोन किए गए कार्डों के इस्तेमाल की घटनाएं सामने आई हैं। बैंक प्रभावित ग्राहकों को राशि रिफंड करेगा।
 
एसबीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी कि सभी संदिग्ध लेन-देन के बारे में ग्राहकों को अपनी मूल शाखा पर सूचना देना चाहिए।
 
बैंक ने कहा कि दिल्ली में क्लोन एटीएम कार्ड के इस्तेमाल की घटनाएं सामने आई हैं। इनके किसी दूसरे बैंक के एटीएम मशीन पर क्लोन किए जाने की संभावना है। एसबीआई के प्रभावित ग्राहकों की मदद की जाएगी और उन्हें प्रक्रिया के अनुसार राशि रिफंड कर दी जाएगी।
 
बैंक ने ग्राहकों को सुरक्षात्मक कदमों के प्रति सचेत किया है। साथ ही ग्राहकों से समय-समय पर एटीएम पिन बदलते रहने की सलाह दी है। साथ ही ग्राहकों से जन्मदिन और शादी की सालगिरह को एटीएम पिन नहीं बनाने के लिए भी कहा है।