शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Permission of calculator to special students in CBSE exam
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 जनवरी 2020 (22:37 IST)

CBSE ने विशेष छात्रों के लिए परीक्षा में Calculator के इस्तेमाल की अनुमति दी

CBSE ने विशेष छात्रों के लिए परीक्षा में Calculator के इस्तेमाल की अनुमति दी - Permission of calculator to special students in CBSE exam
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले विशिष्ट आवश्यकता वाले छात्र इस वर्ष से 'बेसिक कैल्कुलेटर' का इस्तेमाल कर सकेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
 
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने स्कूलों को भेजे एक पत्र में कहा कि बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान विशेष आवश्यकता वाले (सीडब्ल्यूएसएन) बच्चों को सिंपल बेसिक कैल्कुलेटर का इस्तेमाल करने की अनुमति देने का फैसला किया है।
 
उन्होंने कहा कि केवल वही छात्र कैल्कुलेटर का इस्तेमाल कर सकेंगे जिन्होंने 2020 परीक्षा के लिए सीडब्ल्यूएसएन श्रेणी के तहत पंजीकरण कराया है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए छात्रों को 28 जनवरी तक स्कूलों को एक अनुरोध भेजना होगा और प्रधानाचार्यों को सीबीएसई के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को इसे भेजना होगा।
 
भारद्वाज ने कहा कि जो अभ्यर्थी उपयुक्त प्रमाणपत्र के बिना अनुरोध करेंगे, उन्हें परीक्षा के दौरान कैल्कुलेटर का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।