मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. irctc train ticket booking now you can book tickets and pay later
Written By
Last Updated : बुधवार, 18 दिसंबर 2019 (15:51 IST)

बिना पैसे दिए कर सकते हैं ट्रेन टिकट की बुकिंग, 14 दिन बाद कर सकते हैं पैमेंट, जानिए पूरी प्रक्रिया

बिना पैसे दिए कर सकते हैं ट्रेन टिकट की बुकिंग, 14 दिन बाद कर सकते हैं पैमेंट, जानिए पूरी प्रक्रिया - irctc train ticket booking now you can book tickets and pay later
आप ट्रेन की टिकट बुक करने जा रहे हैं तो आपके लिए यह काम की खबर है। अब आप बिना पैसे दिए ट्रेन की टिकट बुक कर सकते हैं। टिकट के पैसों का भुगतान आपको 14 दिनों के बाद करना होगा। IRCTC ने अर्थशास्त्र प्राइवेट लिमिटेड के पायलेट प्रोजेक्ट ई-पे लेटर (ePayLater) के साथ समझौता किया है।
 
इसके लिए जरूरी है कि IRCTC पर आपका रजिस्टर्ड अकाउंट हो। इस करार में कोई भी व्यक्ति IRCTC की वेबसाइट से बिना भुगतान किए किए ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकता है। इस योजना में लाभ उठाने के लिए जब आप भुगतान करेंगे तब आपको 3.5 फीसदी का सर्विस चार्ज देना पड़ेगा।
 
इस योजना में आपको अकाउंट पर क्रेडिट लिमिट दी जाएगी। इस सुविधा के अंतर्गत अगर आप टिकट बुक करते हैं तो टिकट बुकिंग का अमाउंट क्रेडिट लिमिट के अंदर होना जरूरी है। अगर आप समय पर भुगतान कर देते हैं तो आपकी लिमिट भी बढ़ जाएगी।

देरी से भुगतान करने वालों की क्रेडिट लिमिट घटा दी जाएगी। इसके अतिरिक्त टिकट की कीमत पर ब्याज भी वसूला जाएगा। अगर भुगतान नहीं किया तो आपका अकाउंट ब्लॉक भी किया जा सकता है। साथ ही में आपके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है।
टिकट बुक करने के लिए आप अपना सकते हैं यह प्रक्रिया -
 
- सबसे पहले आपको अपना IRCTC अकाउंट लॉगिन करना होगा। टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले ट्रेन को चुनें और सारी जानकारियां उसमें भरें।
- 'Book Now' के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको पैसेंजर की डिटेल और कैप्चा कोड भरने का ऑप्शन आएगा। इसे भरने के बाद सबमिट कर दें। इसके बाद पेमेंट डिटेल का पेज खुलेगा।
- इसमें आप क्रेडिट, डेबिट, भीम ऐप, नेट बैंकिंग से पेमेंट कर सकते हैं। साथ ही ePayLater का ऑप्शन भी दिखाई देगा।
- ePayLater का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले आपको ePayLater पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए आप wwwepaylaterin पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके सामने बिल पेमेंट का विकल्प आएगा। इसे चुनने के बाद आपको बिना पेमेंट किए ट्रेन टिकट मिल जाएगा। टिकट बुक होने के 24 घंटे के भीतर आपको आपका टिकट भी मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें
जानिए क्या होता है Black warrant या डेथ वारंट?