शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. investment in epfo
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 मार्च 2021 (09:43 IST)

खुशखबर, गैरनौकरीपेशा भी कर सकेंगे EPFO में निवेश

खुशखबर, गैरनौकरीपेशा भी कर सकेंगे EPFO में निवेश - investment in epfo
नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) के तहत जल्द ही नौकरीपेशा वर्ग के अलावा अन्य लोग भी निवेश कर सकेंगे। सरकार उनके लिए अलग फंड बनाने पर विचार कर रही है।
 
यह योजना उन लोगों के लिए होगी जो नौकरीपेशा नहीं है और ईपीएफओ के तहत निवेश कर बेहतर रिटर्न लेना चाहते हैं। अभी तक सिर्फ नौकरीपेशा लोग ही ईपीएफओ में निवेश कर सकते हैं।
 
बताया जा रहा है कि जो लोग ईपीएफओ की नई स्कीम को सब्सक्राइब करेंगे, उन्हें इस नए फंड से हुई कमाई के आधार पर रिटर्न मिलेगा। साथ ही इन लोगों के लिए पैसे निकालने की नियम और शर्तें भी अलग होंगी।
ईपीएफ ने इस वर्ष अपने अंशधारकों को 8.5 प्रतिशत की दर से ब्याज देने का फैसला किया है। यह उन लोगों के लिए वरदान है जो सुरक्षित निवेश के साथ बेहतर रिटर्न चाहते हैं।
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव 2 और पंचायत चुनाव 3 चरणों में होंगे,13 मार्च को तारीख का ऐलान संभव