शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. खुशखबरी! EPFO अंशधारकों के खातों में ब्याज डालना शुरू किया
Written By
Last Updated : गुरुवार, 31 दिसंबर 2020 (19:02 IST)

खुशखबरी! EPFO ने अंशधारकों के खातों में ब्याज डालना शुरू किया

EPFO | खुशखबरी! EPFO अंशधारकों के खातों में ब्याज डालना शुरू किया
नई दिल्ली। सेवानिवृत्ति कोष का प्रबंध करने वाले निकाय ईपीएफओ ने गुरुवार को 6 करोड़ से अधिक अंशधारकों को 2019-20 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) पर 8.5 प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान शुरू कर दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के ज्यादातर सदस्य 2019-20 के लिए 8.5 प्रतिशत ब्याज दर के साथ अपने अद्यतन ईपीएफ खातों को देख सकेंगे।
अधिकारी ने आगे बताया कि श्रम मंत्रालय ने 2019-20 के लिए ईपीएफ पर 8.5 प्रतिशत ब्याज देने का निर्देश पहले ही ईपीएफओ को भेज दिया था और निकाय ने पिछले वित्त वर्ष के लिए खाताधारकों के खातों में ब्याज जमा करना शुरू कर दिया है।
 
श्रममंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि हमने कहा था कि 2019-20 के लिए ईपीएफ पर 8.5 प्रतिशत की दर से ब्याज देने की हम कोशिश करेंगे। हमने 2019-20 के लिए ईपीएफ पर 8.5 प्रतिशत का ब्याज देने के लिए एक अधिसूचना जारी की है। हमने अंशधारकों के खातों में ब्याज की उक्त दर को जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बिल्किस बानो गैल गैडोट की 'माई पर्सनल वंडर वुमैन' सूची में शामिल