मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Demat account : 2 factor authentication
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 30 सितम्बर 2022 (14:45 IST)

आज ही करें डीमैट अकाउंट का 2 फैक्टर ऑथेंटिकेशन, क्या है प्रक्रिया?

आज ही करें डीमैट अकाउंट का 2 फैक्टर ऑथेंटिकेशन, क्या है प्रक्रिया? - Demat account : 2 factor authentication
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने सभी शेयर धारकों से 30 सितंबर तक अपने डीमैट अकाउंट का 2 फैक्टर ऑथेंटिकेशन करने को कहा है। आज यह काम करना जरूरी है। अगर आज रात तक आपने यह काम नहीं किया तो सोमवार को आपको शेयर ट्रेडिंग के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
 
NSE द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार, यूजर्र आईडी के साथ ही मेंबर बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन एक्टिव कर सकते हैं। इसके अलावा भी आप नॉलेज फैक्टर और पजेशन फैक्टर भी का विकल्प भी चुन सकते हैं। पजेशन फैक्टर में भी पासवर्ड केवल यूजर के पास होता है। 
 
कैसे करें यह काम : बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन पासवर्ड, पीन, ओटीपी या सिक्योरिटी टोकन से किया जा सकता है। इसके बाद आप आसानी से अपना अकाउंट ऑपरेट कर सकते हैं।
 
जिस बैंक में आपका डीमैट अकाउंट है। उसकी वेबसाइट पर जाएं और प्रोफाइल सेक्शन में जाकर डीमैट अकाउंट खोले। पासवर्ड या सिक्योरिटी ऑपशन पर क्लिक करें। अब 2 फैक्टर ऑथेंटिकेशन पर क्लिक करें। आपके ईमेल आईडी पर पासवर्ड आएगा। इस पासवर्ड को डालिए। अब आपसे फिंगरप्रिंट मांगा जाएगा। इसके बाद QR कोड स्कैन करें। इससे आपका अकाउंट एड हो जाएगा।  
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
गरबा समारोह में न जाएं मुस्लिम, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की दोटूक, अलग से आयोजन की दी सलाह