शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  3. न्यूज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  4. MLC election in Uttar Pradesh
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 जनवरी 2022 (07:56 IST)

यूपी में MLC चुनाव का ऐलान, 2 चरणों में होगा मतदान

यूपी में MLC चुनाव का ऐलान, 2 चरणों में होगा मतदान - MLC election in Uttar Pradesh
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने 35 स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र से विधान परिषद के 36 सदस्यों के द्विवार्षिक चुनाव कार्यक्रम की शुक्रवार को घोषणा की। इन सीटों से परिषद के मौजूदा सदस्यों का कार्यकाल 7 मार्च को समाप्त हो रहा है।
 
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने एक बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र से 36 सदस्यों का चुनाव 2 चरणों में होगा।
 
पहले चरण के तहत 30 सीटों पर चुनाव होगा जिसके लिए अधिसूचना 4 फरवरी को जारी होगी तथा मतदान 3 मार्च को होगा। वहीं, दूसरे चरण की छह सीटों के लिए अधिसूचना 10 फरवरी को जारी होगी और मतदान सात मार्च को होगा। दोनों चरणों की मतगणना एक साथ 12 मार्च को होगी।
 
पहले चरण में नामांकन पत्र चार से 11 फरवरी के बीच दाखिल किए जा सकेंगे जबकि 14 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 16 फरवरी है।
 
इसी प्रकार दूसरे चरण की अधिसूचना 10 फरवरी को जारी होगी। 17 फरवरी तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। 18 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 21 फरवरी है।
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड में 70 सीटों के लिए कुल 750 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन