शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  3. न्यूज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  4. Iqbal prayed for Yogi's victory, Paramhans worshiped
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022 (23:56 IST)

योगी की जीत के लिए इकबाल ने मांगी दुआएं, परमहंस ने की पूजा-अर्चना

योगी की जीत के लिए इकबाल ने मांगी दुआएं, परमहंस ने की पूजा-अर्चना - Iqbal prayed for Yogi's victory, Paramhans worshiped
अयोध्या। शुक्रवार को अयोध्या में अलग ही नजारा था, जब योगी आदित्यनाथ को फिर से मुख्‍यमंत्री बनाने के लिए तपस्वी छावनी के जगदगुरु स्वामी परमहंस ने पूजा-अर्चना की, जबकि बाबरी मामले के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने दुआएं मांगीं।
 
इकबाल अंसारी ने दुआएं करने के बाद कहा कि चुनाव का दौर है। परमहंस ने पूजन किया तो हमने भी अपने धर्म के नियम के अनुसार दुआएं मांगी कि योगी दोबारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने। हम लोग यही चाहते हैं कि अयोध्या धर्म नगरी है, मुख्यमंत्री संत हैं। हम चाहते हैं कि योगी फिर से यूपी के मुख्‍यमंत्री बनें। 
 
वहीं, स्वामी ने परमहंस ने कहा कि हम व बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे अंसारी ने मिलकर विशेष रूप से पूजा-पाठ किया है। हनुमानजी व राम लला से प्रार्थना की कि योगी आदित्यनाथ पूर्ण बहुमत से जीतें और फिर मुख्‍यमंत्री बनें। अंसारी ने भी कहा है कि योगीजी दोबारा सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे तो हम लोग मिलकर राम लला का दर्शन करने जाएंगे।