शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  3. न्यूज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  4. election commission meeting on monday for rallies and road shows
Written By
Last Updated : सोमवार, 31 जनवरी 2022 (09:12 IST)

5 State Election: ...तो क्या राजनीतिक पार्टियां कर पाएंगी पब्लिक रैली और रोड-शो, चुनाव आयोग आज लेगा फैसला

5 State Election: ...तो क्या राजनीतिक पार्टियां कर पाएंगी पब्लिक रैली और रोड-शो, चुनाव आयोग आज लेगा फैसला - election commission meeting on monday for rallies and road shows
नई दिल्ली। 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया जारी है, जहां पहले चरण का मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा। चुनाव वाले 5 राज्यों में कोविड-19 की स्थिति का जायजा लेने के लिए निर्वाचन आयोग की बैठक आज होगी। इसमें यह तय किया जाएगा कि प्रत्यक्ष (फिजिकल) रैली पर प्रतिबंध जारी रखा जाए या नहीं।
 
आयोग यह भी तय कर सकता है कि क्या राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को प्रत्यक्ष प्रचार कार्यक्रम आयोजित करने में नई राहत दी जा सकती है।
कोविड​​​​-19 मामलों में वृद्धि का हवाला देते हुए, चुनाव आयोग ने 8 जनवरी को उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर के लिए मतदान कार्यक्रम की घोषणा के दौरान प्रत्यक्ष रैली और रोड शो पर प्रतिबंध लगा दिया था। 
22 जनवरी को हुई पिछली बैठक के दौरान आयोग ने पांचों राज्यों में प्रत्यक्ष रैली और रोड शो पर जारी प्रतिबंध को 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया था, लेकिन जिन विधानसभा क्षेत्रों में पहले दो चरणों में मतदान होने हैं, वहां अधिकतम 500 लोगों की उपस्थिति में जनसभा करने की अनुमति दी थी, साथ ही घर-घर जाकर प्रचार के नियमों में छूट दी थी।
आयोग नियमित तौर पर स्थिति की समीक्षा कर रहा है और यह सुनिश्चित कर रहा है कि कोरोना वायरस का प्रसार भी न हो और राजनीतिक दलों को प्रतिबंधित प्रारूप में प्रत्यक्ष रूप से चुनाव प्रचार का मौका भी दिया जा सके।
ये भी पढ़ें
नामांकन से पहले अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल से की मुलाकात