मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  3. न्यूज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  4. Election Commission issues notice to Samajwadi Party over violation of Covid norms
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 जनवरी 2022 (21:40 IST)

चुनाव आयोग ने कोविड नियमों के उल्लंघन को लेकर सपा को जारी किया नोटिस

चुनाव आयोग ने कोविड नियमों के उल्लंघन को लेकर सपा को जारी किया नोटिस - Election Commission issues notice to Samajwadi Party over violation of Covid norms
नई दिल्ली। कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करते हुए अपने लखनऊ कार्यालय में ‘वर्चुअल रैली के नाम से’ एक सार्वजनिक सभा आयोजित करने को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) को चुनाव आयोग ने शनिवार को एक नोटिस जारी किया।
 
उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले सपा के शुक्रवार के कार्यक्रम का जिक्र करते हुए नोटिस में कहा गया है कि उपलब्ध सामग्री और विषय में जारी निर्देशों पर विचार करने के बाद, चुनाव आयोग ने पार्टी को इस ‘उल्लंघन’ के बारे में अपना रुख स्पष्ट करने का एक मौका देने का फैसला किया है।
 
सपा महासचिव को भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि आपका स्पष्टीकरण, नोटिस प्राप्त करने के 24 घंटे के अंदर आयोग के पास पहुंचना चाहिए, जिसमें नाकाम रहने पर आयोग आपको सूचित किए बगैर विषय में उपयुक्त फैसला लेगा। 
 
उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच सात चरणों में होने जा रहे हैं। महामारी के मद्देनजर जनसभाओं और रैली पर वर्तमान में प्रतिबंध है।
ये भी पढ़ें
गोवा में AAP उम्मीदवारों के साथ प्रचार में शामिल हुए केजरीवाल