बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  3. न्यूज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  4. Assembly polls: Election Commission extends ban on rallies till 11 Feb
Written By
Last Modified: सोमवार, 31 जनवरी 2022 (15:48 IST)

रैलियों-रोड शो पर 11 फरवरी तक रहेगा बैन, सभाओं और बैठकों में 1000 लोगों के शामिल होने की छूट, चुनाव आयोग का फैसला

रैलियों-रोड शो पर 11 फरवरी तक रहेगा बैन, सभाओं और बैठकों में 1000 लोगों के शामिल होने की छूट, चुनाव आयोग का फैसला - Assembly polls: Election Commission extends ban on rallies till 11 Feb
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने रैलियों पर लगी रोक आज सोमवार को भी नहीं हटाई है। हालांकि चुनाव प्रचार पर लगी रोक में कुछ ढिलाई की हैं। अब एक हजार लोगों के साथ सभा की अनुमति दे दी गई है।

बड़ी रैलियों और रोड शो पर 11 फरवरी तक रोक को बढ़ा दिया है। चुनाव आयोग ने 500 की बजाय 1000 लोगों के लिए सभा की अनुमति दे दी है। डोर टू डोर कैंपेन में 20 लोग शामिल हो सकेंगे।
ये भी पढ़ें
वन दरोगा बोले- बीजेपी वालों ने खून पी रखा है, इस्तीफा देकर सपा प्रत्याशी का थामा दामन