शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. विधानसभा चुनाव 2017
  3. उत्तरप्रदेश
  4. Azam Khan, Samajwadi Party, emergency landing
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2017 (21:55 IST)

क्यों आलू के खेत में उतरा आजम खान का हेलीकॉप्टर?

क्यों आलू के खेत में उतरा आजम खान का हेलीकॉप्टर? - Azam Khan, Samajwadi Party, emergency landing
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व मंत्री आजम खान आज बाल-बाल बच गए। वे उत्तरप्रदेश के चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने के दौरे पर थे। बहराइच के साथ अंबेडकरनगर में जनसभा को संबोधित कर लौट रहे थे तभी अचानक उनके हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई जिसको देख हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करंद गांव के आलू के खेत में करवानी पड़ी। 
यह बात अच्छी रही कि करंद गांव के आलू के खेत में आजम खान के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग समय रहते करवा ली गई वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। जैसे ही जिला प्रशासन के कानों तक यह खबर पहुंची कि आजम खान के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई है वह आलू के खेत में खड़ा है तो अधिकारियों में हडकंप मच गया और आनन-फानन में सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए। 
सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार प्रशासनिक अधिकारियों ने सड़क मार्ग से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व मंत्री आजम खान को लखनऊ के लिए रवाना कर दिया है। वैसे एक बार हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी के कारण चिंतित हो गए थे। 
ये भी पढ़ें
शिव प्रतिमा के अनावरण पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का विरोध