शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2022-23
  3. बजट न्यूज़ 2022
  4. Budget 2022-23 : tax on crypto currency
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022 (15:12 IST)

RBI लांच करेगी डिजिटल करेंसी, क्रिप्टो से आय पर 30 प्रतिशत टैक्स

RBI लांच करेगी डिजिटल करेंसी, क्रिप्टो से आय पर 30 प्रतिशत टैक्स - Budget 2022-23 : tax on crypto currency
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को अपने बजट भाषण में डिजिटल करेंसी और क्रिप्टोकरेंसी पर बड़े ऐलान किए।
 
सीतारमण ने कहा कि आरबीआई इसी वर्ष अपनी डिजिटल करेंसी जारी करेगी। यह करेंसी ब्लॉक चेन तकनीक पर आधारित होगी। 
उन्होंने कहा कि क्रिप्टो करेंसी पर आय पर 30 प्रतिशत टैक्स देना होगा। क्रिप्टो करेंसी में घाटा होने पर भी लगेगा टैक्स।
ये भी पढ़ें
ये है निर्मला सीतारमण की ‘टीम बजट’ के 5 चेहरे, जिनकी आम बजट में है खास भूमि‍का