गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2021-22
  3. बजट न्यूज़ 2021
  4. Prime Minister launched self-sufficient healthy India scheme
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 फ़रवरी 2021 (12:55 IST)

Budget 2021: प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की शुरुआत

Budget 2021: प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की शुरुआत - Prime Minister launched self-sufficient healthy India scheme
नई दिल्ली। सरकार ने अधिक से अधिक लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की शुरुआत करने की सोमवार को घोषणा की। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में सोमवार को पेश 2021-22 का बजट पेश करते हुए यह घोषणा की और कहा कि इस योजना के तहत 6 वर्षों में 64,180 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत स्वास्थ्य केंद्रों की क्षमता को बेहतर और आधुनिक बनाने के लिए सहायता दी जाएगी, साथ ही हर जिले में समेकित जनस्वास्थ्य प्रयोगशालाओं की स्थापना की जाएगी तथाकोविड-19 वैक्सीन कार्यक्रम पर 35,400 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रावधान किया गया है।
 
सीतारमण ने मिशन पोषण अभियान 2.0 की घोषणा करते हुए कहा कि इस अभियान के जरिए हर जिले में पोषण को बढ़ावा देने के कार्यक्रम बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र का बजट 2 लाख करोड़ का होगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
Fact Check: अरविंद केजरीवाल ने नहीं किया कृषि कानूनों का समर्थन, संबित पात्रा ने शेयर की एडिटेड क्लिप