शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2020-21
  3. बजट समाचार
  4. indias third private train to run on indore varanasi route
Written By
Last Updated : शनिवार, 1 फ़रवरी 2020 (20:06 IST)

इंदौर से वाराणसी तक चलेगी IRCTC की तीसरी प्राइवेट ट्रेन

इंदौर से वाराणसी तक चलेगी IRCTC की तीसरी प्राइवेट ट्रेन - indias third private train to run on indore varanasi route
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने कहा कि भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) की तीसरी निजी रेलगाड़ी इंदौर से वाराणसी के बीच चलाई जाएगी। यह रेलगाड़ी एक सप्ताह में तीन दिन चलेगी। 2 दिन लखनऊ होते हुए और 1 दिन इलाहाबाद होते हुए चलेगी। 
 
IRCTC द्वारा संचालित इस तरह की यह पहली रेलगाड़ी होगी, जिसमें चेयर कार नहीं होगी, बल्कि स्लीपर कोच होंगे। रात में सफर तय करने वाली इस रेलगाड़ी के डिब्बे हमसफर एक्सप्रेस की तरह होंगे।
 
पिछले कुछ महीनों में IRCTC ने 2 मार्गों पर निजी रेलगाड़ियों का संचालन शुरू किया है। ये मार्ग दिल्ली-लखनऊ और अहमदाबाद-मुंबई हैं।देश की दूसरी प्राइवेट ट्रेन तेजस 19 जनवरी 2020 को चलने लगी है। अहमदाबाद से मुम्बई के बीच यह ट्रेन रविवार को आम लोगों के शुरू हो गई है। 
 
देश की दूसरी निजी ट्रेन को रेल मंत्री पीयूष गोयल व गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की हरी झंडी दिखाई थी। इस ट्रेन की संख्या 82902/82901 है। यह ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलती है। गुरुवार को तेजस ट्रेन का संचालन नहीं होगा।
ये भी पढ़ें
Budget Ground Report : टैक्स एक्सपर्ट और कारोबार जगत ने वित्तमंत्री को दिए 10 में सिर्फ 5 नंबर