शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2020-21
  3. बजट समाचार
  4. Defense sector rises 6 percent in budget
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 फ़रवरी 2020 (17:11 IST)

बजट से रक्षा क्षेत्र को हाथ लगी निराशा, केवल 6 फीसदी की हुई बढ़ोतरी

बजट से रक्षा क्षेत्र को हाथ लगी निराशा, केवल 6 फीसदी की हुई बढ़ोतरी - Defense sector rises 6 percent in budget
नई दिल्ली। पैसे की कमी से जूझ रही तीनों सेनाओं को इस बार भी बजट से निराशा ही हाथ लगी है। सरकार ने वर्ष 2020-21 के बजट में रक्षा क्षेत्र के लिए 3.37 लाख करोड़ का आवंटन किया है, जो पिछली बार से 6 फीसदी ही अधिक है। पिछले वर्ष के बजट में रक्षा क्षेत्र के लिए 3.18 लाख करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई थी।
 
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शनिवार को लोकसभा में पेश बजट में रक्षा क्षेत्र के लिए 3.37 लाख करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। पिछले वर्ष के संशोधित अनुमान 3.31 लाख करोड़ से यदि तुलना की जाती है तो यह बढ़ोतरी केवल 2 फीसदी ही रह जाती है।
बजट में अपेक्षानुसार बढ़ोतरी नहीं किए जाने से तीनों सेनाओं के आधुनिकीकरण की योजनाओं पर असर पड़ सकता है। बजट में आधुनिकीकरण के लिए पूंजीगत व्यय मद में 1.13 लाख करोड़ रुपए रखे गए हैं। पेंशन के मद में आवंटित राशि को जोड़ने पर कुल राशि 4.71 लाख करोड़ हो जाती है जबकि पिछली बार संशोधित अनुमान में यह 4.3 लाख करोड़ रुपए थी।